Support us

आसान तरीको से Instagram पर followers कैसे बढ़ाए? हिंदी में - How to increase Instagram followers-in hindi

 

आसान तरीको से Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?-in hindi 

 

यदि आप भी आपके Instagram account पर followers बढ़ाना चाहते हैं? तो  आजका यह पोस्ट कि आसान तरीको से  Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?”  आपके लिए बहुत helpful साबित होने वाला है।



आज के इस post में हम बताने वाले हैं, कि  कुछ easy steps से Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?, वह भी Organic तरीके से, जो आपको जीवनभर(Lifetime use full) काम आयेंगे।

Instagram आज के जमाने में बहुत ही popular एप्लीकेशन है। यह सोशल मीडिया में सबसे popular एप्लीकेशन है जिसका उपयोग सबसे ज्यादा ही user करते हैं।

सोशल मीडिया में facebook के बाद Instagram पर सबसे ज्यादा Active user रहते हैं तथा इस एप्लीकेशन में सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी भी एक्टिव रहते हैं।

Instagram बिजनेस प्लेटफार्म के रूप में भी सामने आ रहा है जिसमें सबसे ज्यादा जिसके followers है, उन्हें सबसे ज्यादा sponsorships, marketing & traffic मिलती है। इसलिए सभी चाहते हैं कि उनके followers की संख्या सबसे ज्यादा बढ़े, जिससे उन्हें सबसे ज्यादा sponsorships, marketing & traffic मिले। जिससे वे(user) और ज्यादा पैसे कमा सके ।

यदि आप Mobile का Use करके Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट की Mobile का Use करके instagram se paise kaise kamaye? हिंदी में । को जरूर पढ़े।

 

1. Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?

 

अब हम आपको कुछ सिंपल से तरीके बताने जा रहे हैं जिसको इस्तेमाल करके आपको अपने Instagram पर बहुत आसानी से followers बढ़ने स्टार्ट हो जाएंगे और इसके लिए आपको किसी software, tools या किसी भी प्रकार के websites में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

 

Instagram पर followers कैसे बढ़ाए? रूपरेखा:-

1. Optimize your account & Bio,

2. Consistent post & active on Instagram,

3.Use Unique hashtags,

4. Like, Comment & Share,

5. Trend & location,

6. Regular stories & Instagram live.

 

 

 

कई लोग किसी प्रकार के software, tools या websites में जाकर अपनी Instagram पर followers बढ़ा लेते हैं, लेकिन यह followers बहुत कमदिनों (short term) के लिए रहते हैं और बाद में यह followers धीरे-धीरे करके कम हो जाते हैं। जिससे users को  कुछ खास फायदा नहीं होता। लेकिन मैं जो आपको तरीका बताने जा रहे हैं हूं, उसको इस्तेमाल करके आप अपने Instagram पर real followers बढ़ा सकते हैं, जो आपको lifetime support करेंगे।

 

आज हम आपको “Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?”  के तरीके बताने जा रहे हैं। जो सबसे आसान (easy) और organic तरीका है जिसको use कर आप भी अपने Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं।

 

 

 

1. Optimize your account & Bio

सबसे पहली चीज जो आपको करनी है जिसे आप Instagram पर followers बढ़े इसके लिए पहला स्टेप आपको लेना है कि अपने Instagram account और अपने Instagram bio को ऑप्टिमाइज़ करना।

ऑप्टिमाइज करने का यहां अर्थ यह है कि अपनी Instagram account तथा अपनी Instagram bio को सही तरीके से सेटअप करने की आवश्यकता ।



जिससे लोग आपके Instagram account तथा Instagram bio को देखकर समझ जाए, कि आप किस फिल्ड में काम करते हैं और आप क्या काम करते हैं और आपके बारे में और भी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां?

यदि आपकी ब्लॉगर या यूट्यूबर है तो अपने Instagram bio में उस यूट्यूब चैनल या ब्लॉग का link छोड़ दें, जिसे लोग आपके आपके प्रोफाइल में आकर उस link पर जाकर आपके contents को देख सकें।

अपने Instagram account तथा Instagram bio को ऑप्टिमाइज़ करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि लोग आपकी प्रोफाइल में click करने पर आपकी profile पर आते हैं जिससे वहां आपके Instagram bio में जो भी होता है, वह उन्हें ही दिखता है।

 

2. Consistent post & active on Instagram

सोशल मीडिया में अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह सबसे आसान और बढ़िया तरीका होता है कि आप उस सोशल मीडिया अकाउंट पर जितना हो सके उतना एक्टिव(active) रहें तथा एक दिन में आपको कम से कम एक post करना जरूरी (important) है।

यदि आपके पास इतना time नहीं रहता कि आप लगातार post करें तो आप कई सारी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके टाइम पर आपके अकाउंट पर  post कर देंगे।

Example- 1. HootSuite

                  2. Buffer

 

3.Use Unique hashtags

अपने Instagram account में followers बढ़ाने का यह तीसरा सबसे आसान तरीका है कि आप सबसे ज्यादा trends में चलने वाले hashtags use करें तथा सबसे ज्यादा Unique hashtags का इस्तेमाल करें, जिससे आप की इंगेजमेंट लोगों के साथ और बढ़ेगी तथा आपके post ज्यादा viral होंगे जिससे आपके Instagram पर followers जल्दी बढ़ेगे।

यदि आपके पोस्ट viral होंगे तो वह अधिक लोगों तक पहुंचेंगे जिससे आपके profile पर अधिक लोग के visit करेंगे और जिससे आपके Instagram पर followers पढ़ने के चांसेस और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे।

Unique hashtags करना भी एक बहुत बढ़िया तरीका होता है अब Instagram पर followers बढ़ाने का।

 

4. Like, Comment & Share

 

आपको Instagram में कोई पोस्ट पसंद आने पर उसे लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें । ऐसे में दूसरे user को  आपके activeness के बारे में पता लगता है तथा जब आप post करते हैं तो दूसरे user भी आपकी पोस्ट को भी लाइक, कमेंट और शेयर जरुर करेंगे।

यदि आप कई नए लोगों के post को आप लाइक, कमेंट और शेयर करेंगे तो वह आपके प्रोफाइल को visit करेंगे और यदि आपका प्रोफाइल  attractive और impressive रहा तो वह आपको फॉलो भी कर सकते हैं।


5. Trend & location

अगर आप भी चाहते हैं कि Instagram पर followers जल्दी से बड़े तो आपको trends और viral होने वाली चीजों पर पोस्ट करना चाहिए तथा उनके हिसाब से hashtags का भी use करना चाहिए।

ऐसे में होगा यह, कि लोग आपकी profile को और अधिक संख्या में visit करेंगे जिससे आपकी बहुत followers की संख्या और बढ़ेगी।

आपका location भी आपके followers  बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि आपके location से related suggestions आपको आने लगते हैं तथा दूसरे user को भी जिससे लोग आपकी प्रोफाइल visit करते हैं और आपको फॉलो करते हैं।

 

6. Regular stories & Instagram live

Instagram Stories का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो लोग आपको Instagram पर follow करते हैं, वह आपके Instagram Stories देखते हैं तथा जो लोग आपको Instagram पर followers नहीं करते हैं, उन तक भी आपके Instagram Stories पहुंचती है जिससे दूसरे लोग भी आपको जानते हैं और आपको Instagram पर follow करने लग जाते है।

Instagram पर live आकर भी आप लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं जिसे लोग आपको Instagram पर follow करेंगे। Instagram पर live आने पर लोगों को आप अच्छी तरीके तरह से समझ सकते हैं तथा लोग आपको अच्छी तरह से जान पाते हैं जिससे और लोग आपको Instagram पर follow करते हैं।

 

2. Conclusion

दोस्तों आशा करते हैं। आपको यह post समझ आया होगा कि “Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?”  और आप इन  आसान (easy) और organic तरीकों का उपयोग करके अपने Instagram पर followers अच्छी तरह से बढ़ा सकेंगे। दोस्तों हम आपको सलाह देंगे कि हमने जो आपको तरीके बताएं, उन्हें उपयोग करें क्योंकि यह तरीके ऑर्गेनिक तरीके हैं जिनके जरिए आप followers भी बढ़ाते हैं तो वह followers आपके लंबे समय तक रहेंगे।

इस पोस्ट "आसान तरीको से Instagram पर followers कैसे बढ़ाए? हिंदी में ।" के अंत तक बने रहने के लिए दोस्तों आप सभी का दिल से हार्दिक शुक्रिया ।

Previous
Next Post »